Fire in Hostel: प्राइमरी स्कूल के हॉस्टल में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया, जिसमें 17 स्टूडेंट्स की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए। ये हादसा केन्या (Kenya) के न्येरी काउंटी के स्कूल के छात्रावास में हुआ। इस स्कूल का नाम हिलसाइड एंडराशा प्राइमरी स्कूल है। बीते गुरुवार को ये हादसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक अभी मरने वालों का आंकडा़ बढ़ सकता है।
इस मामले की जांच करने वाले पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने कहा कि आग कैसे लगी इस बात की जांच जारी है। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि केन्या के बोर्डिंग स्कूलों में आग लगना असामान्य नहीं है, कई माता-पिता अपने बच्चों को के लिए इन संस्थानों को चुनते हैं।
कुछ मामलों में, स्कूल की आग को छात्र अशांति से जोड़ा गया है। 2017 में इसी तरह की एक त्रासदी ने नैरोबी में 10 छात्रों की जान ले ली थी। अब इस नए मामले से देश भर के बोर्डिंग स्कूलों में सुरक्षा मानकों के बारे में नए सिरे से चिंता पैदा हो गई है।