Khategaon News : भारतीय किसान संघ की कन्नौद तहसील इकाई की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी में हुई। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के बाद उपस्थित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कन्नौद एसडीएम प्रवीण प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
Also Read – खातेगांव कोर्ट ने तीन आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की जेल की सजा, जमीन विवाद में किया था जानलेवा हमला
ज्ञापन में मांग की गई कि चुनाव के पूर्व की गई घोषणा के अनुसार गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदे जाए। उपार्जन केंद्र पर गेहूं फ्लैट काटे से तुलाई की जाए। जहां फ्लैट कांटा नहीं हो उस वेयरहाउस को खरीदी केंद्र नहीं बनाया जाए। किसान फॉर्मर आईडी बनाने में बहुत परेशानी आ रही है। उसकी प्रक्रिया सरल की जाए। जंगली जानवर किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं। इसे लेकर सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए।
तहसील कार्यालय कन्नौद में किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही किसानों के बैठने के लिए टीनशेड या भवन निर्माण किया जाए। कन्नौद तहसील के तहत ग्राम पंचायत भिलाई में शामिल ग्राम मोहाई का नाम ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं होने के कारण ग्रामीण और किसानों को काफी समस्या आ रही है। फसल बीमा और फसल पंजीयन के साथ अन्य ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते किसान परेशान हैं।
Also Read – देवास ब्रेकिंग: फ्रिज में मिली महिला की लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया, इलाके में फैली सनसनी
शासकीय सेवाओं और योजनाओं का लाभ भी उसे नहीं मिल रहा है। ज्ञापन देते समय राम निवास परमार, ओमप्रकाश परमार, माखन परमार, हरिओम मंडलोई, राजेंद्र परमार, मुकेश जाट, मदनलाल चौहान, संजय पटेल, रवि पड़ोलिया, दिनेश गोल्या और विजय बडियार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।