Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। आज सुबह ही मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की एक्स वाइफ यानी पूर्व एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक (Helena Luke) के निधन की खबर मिली थी। अब दोपहर होते-होते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लग गया है। अब एक और दुखद खबर मिली है। अब मशहूर एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन हो गया है। टोनी मिरचंदानी को ‘कोई मिल गया’ (Koi… Mil Gaya) और ‘गदर’ (Gadar) जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान मिली थी।
टोनी मिरचंदानी का निधन
बताया जा रहा है कि टोनी मिरचंदानी को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गई थीं। हेल्थ कॉम्प्लीकेशन्स के कारण उनकी जान चली गई। वैसे तो वो सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे, लेकिन उनका किरदार और उनकी अदाकारी फिल्म में एक खास छाप छोड़ जाती थी। फिल्मों के अलावा टोनी मिरचंदानी टीवी इंडस्ट्री का भी पॉपुलर फेस थे। उनके प्रोफेशनलिज्म की तारीफें तो सेट पर भी होती थीं। इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें एडमायर करता था और इज्जत भी करता था।
प्रेयर मीट की डिटेल्स आई सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोनी मिरचंदानी लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और अब उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। अब एक्टर के फैंस और उनके को-स्टार्स बेहद दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांग रहे हैं। अब न सिर्फ मनोरंजन जगत में उनके कंट्रीब्यूशन को याद किया जा रहा है बल्कि लोग उनके स्वभाव को याद करके भी भावुक हो रहे हैं। अब एक्टर की प्रेयर मीट को लेकर भी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
कहां होगी टोनी मिरचंदानी की प्रार्थना सभा?
आपको बता दें, टोनी मिरचंदानी की प्रार्थना सभा की जानकारी अब उनके परिवार ने शेयर कर दी है। इस वक्त एक्टर की पत्नी रमा मिरचंदानी उनकी बेटी श्लोका मिरचंदानी और परिवार के बाकी सभी सदस्य खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। अब उनकी प्रेयर मीट सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर 45, पीजी रोड, सिंधी कॉलोनी बेगमपुर, सिकंदराबाद हैदराबाद, तेलंगाना में रखी गई है।