Prayagraj Maha Kumbh : महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने प्रयागराज से जुड़ी सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही प्रयागराज आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गई है। प्रयागराज से जुड़े सभी जिलों की सीमाओं पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सभी श्रद्धालुओं को सीमाओं पर रोक लिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ कम होने पर इन सभी श्रद्धालुओं को छोड़ा जाएगा।
बता दें कि महाकुंभ में भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज में भीड़ और न बढ़े, इसलिए यूपी बॉर्डर से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। प्रयागराज से करीब 250 किलोमीटर दूर ही वाहनों का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। एमपी के श्रद्धालुओं को रीवा जिले के चाकघाट के पास रोक दिया गया है।
दरअसल, प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं।
एमपी में 15 किमी लंबा जाम लगा
एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया, अभी सिर्फ रीवा तरफ जाने वाला ट्रैफिक क्लीयर है। रीवा साइड के वाहन निकल रहे हैं। प्रयागराज साइड जाने वाले वाहन रोके गए हैं। मप्र की तरफ करीब 15 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लगा है। यूपी के एरिया में कितना लंबा जाम है ये पता नहीं।
Also Read – Big Breaking: महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़, 14 से ज्यादा लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी, अमृत स्नान रद्द
रीवा के रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया के यहां रोके गए श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि सुबह 5 बजे से उन्हें यहां रोका गया है। प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
सीएम ने की संयम रखने की अपील
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सीएम ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण रीवा के चाकघाट में हजारों श्रद्धालुओं के वाहन रुके हुए हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन ने वहां खाने-पीने, ठहरने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है।
पुलिस के 50 जवान मौके पर तैनात
चाकघाट पर जिला पुलिस बल तैनात है। इनमें दो डीएसपी और पुलिस के 50 जवान व्यवस्था में लगाए गए हैं। गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए चोरहटा, रायपुर, मनगवां सहित चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही अतिरिक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली की गाड़ियों को एक लेन में खड़ा किया गया है, जबकि इस रूट से जाने वाली अन्य गाड़ियों को दूसरी लेन से निकाला जा रहा है।
तीन एंबुलेंस तैनात, मेडिकल टीम अलर्ट
चाकघाट में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ दवाओं की व्यवस्था की गई है। तीन एंबुलेंस खड़ी कराकर सीएचसी त्योंथर और चाकघाट में मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यात्रियों के रुकने के लिए चाकघाट मंडी, हाईवे ट्रीट और बस स्टैण्ड में तीन होल्डिंग स्पेस बनाए गए हैं। यहां पर्याप्त शेड, सर्दी के हिसाब से बिस्तर, रजाई, गद्दों की व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाने के लिए अलाव का इंतजाम भी किया गया है।
लोग बोले- प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं
चाकघाट में फंसे पुणे के यात्री ने बताया, बॉर्डर सुबह 5 बजे से सील है। पुलिस ने सुबह कहा था कि दोपहर 12 बजे तक बॉर्डर खुल जाएगा। लेकिन अब वो कह रहे हैं, आज बॉर्डर नहीं खुलेगा।
महिलाओं और बच्चों के लिए शौचालय और खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं, जिससे कुछ राहत है। जबकि प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है। यात्रियों का कहना है कि योगी जी तो स्वागत में खड़े थे, क्या यही स्वागत हो रहा है।