MP Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना का दिसंबर महीने का पैसा सीएम मोहन यादव ने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित गीता महोत्सव के कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं.
यहां योजना की 19वीं किस्त थी. वहीं इस दौरान भोपाल में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाडली बहनें भी शामिल हुई है.
भोपाल से ट्रांसफर किया पैसा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल से ‘जनकल्याण पर्व’ और ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ का शुभारंभ, 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों एवं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि का अंतरण तथा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है.
बहनों का सशक्तिकरण ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रण है. सीएम मोहन ने लाडली बहना योजना के अलावा 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को राशि का अंतरण भी किया है.
लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त
यह लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त थी, इससे पहले सीएम मोहन ने नवंबर में 18वीं किस्त जारी की थी. मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया है.
हितग्राही योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपनी किस्त का अपडेट ले सकती है. जबकि मैसेज के माध्यम से भी किस्त की जानकारी योजना की हितग्राहियों तक पहुंचा दी जाती है.
लाडली बहनों ने किया गीता पाठ
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लाडली बहना योजना की हितग्राही भी शामिल हुई थी, जिन्होंने गीता का पाठ किया.
बता दें कि इस आयोजन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. जहां 5 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ गीता का पाठ कर रिकॉर्ड बनाया. सीएम मोहन यादव भी साधु संतों के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
गीता जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. यहां सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में 5 हजार से ज्यादा आचार्यों ने गीता का पाठ किया. पाठ के बाद के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सीएम मोहन यादव को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार एक साथ 5 हजार आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ किया.