Sushant Singh Rajput : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. साढ़े चार साल तक जांच के बाद आखिरकार इस मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. सीबीआई ने सुशांत के केस से जुड़े मामलों में क्लोजर रिपोर्ट अदालत में दाखिल कर दी है. क्लीन चिट मिलने पर रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने खुशी जाहिर की है और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है.
सीबीआई से सुशांत सिंह केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया के भाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बहन के साथ अपना एक पुराना विडियो शेयर किया है. इसमें दोनों साथ में हंसते-मुस्कुराते हुए घूमते नजर आ रहे हैं. शोविक ने वीडियो के साथ लिखा, ”सत्यमेव जयते.” साथ में उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.
रिया और शोविक को खानी पड़ी थी जेल की हवा
सुशांत सिंह की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती शक के दायरे में थीं. एक्टर की मौत के बाद उन पर कई तरह के आरोप लगे थे. दरअसल रिया, सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं. वहीं जब सुशांत की मौत की खबर आई तो रिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इस मामले में रिया के साथ ही उनके भाई शोविक को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी.
रिया और शोविक को सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स से जुड़े मामले में अरेस्ट किया गया था. रिया ने 27 दिन जेल में बिताए थे. वहीं शोविक को इससे भी ज्यादा समय तक जेल में वक्त गुजारना पड़ा था. सुशांत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ़्लैट में मृत पाए गए थे. तब से अब तक इस केस में रिया और उनके भाई कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन अब उन्हें सीबीआई ने बड़ी राहत दी है. सीबीआई ने क्लीन चिट देते हुए क्लोजर रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है. सीबीआई ने कहा है कि उन्हें सुशांत की मौत में किसी और का हाथ होने का कोई सबूत नहीं मिला है.
वकील बोले- रिया को सैल्यूट करता हूं
क्लीन चिट मिलने के बाद अब तक रिया चक्रवर्ती ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, ”रिया की कोई गलती नहीं थी फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया. मैं रिया को और उनकी फैमिली को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने चुप रहकर इन चीजों को फेस किया. रिया की फैमिली को, मुझे और हमारी टीम को परेशान किया गया, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमें कोई लीगल ड्यूटी निभाने से नहीं रोक सका.”
बॉयफ्रेंड की मौत के बाद जेल में काटी रातें
रिया चक्रवर्ती अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रही हैं। साल 2020 में 14 जून के दिन खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत का शव पंखे से लटका मिला है। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो कई तरह की बातें सामने आईं। हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की।
इनमें सबसे पहले निशाने पर आईं रिया चक्रवर्ती। रिया और सुशांत दोनों डेट कर रहे थे और इसके कुछ समय बाद ही सुशांत सिंह ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद रिया पर शक बढ़ा और पुलिस ने हिरासत में ले लिया। करीब 27 दिनों तक जेल में रहने के बाद रिया को जमानत मिली थी। अब इसी मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों से मुक्त कर दिया है। रिया पर आरोप थे कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाया था। अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में इन दावों को खारिज कर दिया गया है।
44 साल बड़े डायरेक्टर के साथ अफेयर की खबरें
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आया था। रिया की कुछ तस्वीरें भी वायरल रहीं। जिनमें रिया अपनी उम्र से 44 साल बड़े डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ खड़ी हैं। इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट भी रिया को किस करते दिख रहे थे। इन तस्वीरों के वायरल होते ही लोगों ने दोनों के अफेयर के दावे करना शुरू कर दिए।
हालांकि रिया ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया और महेश भट्ट को पिता समान बताया। इतना ही नहीं रिया के मुश्किल दिनों में महेश भट्ट ने खुलकर उनका समर्थन किया था।
बॉयफ्रेंड की मौत के बाद डूबा करियर?
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी। डायरेक्टर एमएस राजू की फिल्म ‘तुनेगा-तुनेगा’ एक साउथ फिल्म थी और काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में रिया ने बतौर हीरोइन डेब्यू किया था। इसके बाद रिया ने साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म ‘मेरे डैड की मारूती’ से काम शुरू किया।
साल 2014 में सोनाली केबल नाम की फिल्म में भी काम किया। इसके बाद मेन्स वर्ल्ड, लव शॉट्स और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में काम कर अपनी जमीन तैयार की। इसके बाद 2018 में जलेबी फिल्म में नजर आईं। हालांकि 2019 में कोविड आया और 2020 में रिया के बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। इस मामले के बाद लगा कि रिया का करियर डूब ही गया। रिया को कोई फिल्म नहीं मिली। अब रिया लंबे समय से बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रही हैं और इन दिनों रियालिटी शो रोडीज में नजर आती हैं।