Election Results Live Updates : आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजे आने वाले है। हरियाणा विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं। हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। इस बार मुकाबला सीधे-सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।
जम्मू कश्मीर रिजल्ट: 90 में से 72 सीटों का रुझान
कांग्रेस-NC-43
BJP- 25
PDP-3
अन्य-1
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस 25-25 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस और पीडीपी फिलहाल पीछे हैं। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार किसकी बनेगी। शाम तक सभी सीटों पर गिनती पूरी हो जाएगी। बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है।
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका, हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। कांग्रेस 48 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि 23 पर बीजेपी लीड कर रही है। वहीं, आईएनएलडी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं।
रोहतक सीट से BJP के मनीष ग्रोवर आगे
हरियाणा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में रोहतक सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर आगे चल रहे हैं.
गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुडा पीछे चल रही हैं.
नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद आगे
हरियाणा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद आगे चल रहे हैं. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान और पुन्हाना से कांग्रेस के मोहमद इलियास आगे चल रहे हैं.
हरियाणा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी जबकि कांग्रेस ने माकपा और बीजेपी ने गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम पलों में भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ दी थी. बीजेपी ने भी हलोपा के लिए एक ही सीट छोड़ी है, कांडा की सीट. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का एडवोकेट चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के साथ गठबंधन है. जेजेपी ने 70, एएसपी ने 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन से आईएनएलडी ने 53, बसपा ने 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले यानी 2014 में आखिरी बार हुए चुनाव में 65% मतदान हुए थे, यानी इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, भाजपा और PDP के अलावा छोटी पार्टियां मुकाबले में हैं। 5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल में 5 सर्वे एजेंसियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया था। वहीं 5 एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। यानी किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में छोटे दल और निर्दलीय विधायक किंगमेकर होंगे।