Big Setback To BJP: एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों जो जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है और दूसरी तरफ भाजपा को 2 बड़े झटके लगे है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के ही दनादन इस्तीफे शुरू हो गये. हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण, बीजेपी नेता शमशेर गिल और सोनीपत में भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन ने इस्तीफा दे दिया.
हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ दी है. बीजेपी ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है.
इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था. गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही.
गिल ने अपने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं. उकलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट का गलत आवंटन न केवल इस क्षेत्र, बल्कि पूरे हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा.” उन्होंने इस फैसले को लेकर पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि टिकट का यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है. इनमें 8 महिलाएं हैं. बता दें कि सुखविंदर श्योराण बवानी खेड़ा के पूर्व विधायक रह चुके हैं और भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद पर थे, लेकिन बुधवार को जैसे ही भाजपा ने हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. उन्होंने किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.