Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव विधानसभा के ग्राम संदलपुर के रहने वाले लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए गुजरात गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसी काम के कारण एक दिन उनकी जान चली जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। इस दर्दनाक हादसे में कई परिवारों ने अपने बच्चों और युवाओं को खो दिया।
गुजरात में हुई पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की घटना में खातेगांव तहसील के 11 लोग शामिल थे, जिनमें से ग्राम संदलपुर के एक ही परिवार के 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में खातेगांव के भी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
शनिवार को मृतकों के परिवार से मिलने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव पहुंचे थे। उन्होंने पहले ठेकेदार पंकज सांकलिया के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद संदलपुर पहुंचे। वहां शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों का हाल जाना।
शनिवार को भाजपा नेता संतोष मीणा भी मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद संतोष मीणा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अकेले नहीं है भारतीय जनता पार्टी और पूरा विधानसभा क्षेत्र उनके साथ खड़ा हुआ है। संतोष मीणा ने इस दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संतोष मीणा काफी भावुक नजर आए।
3-4 दिन पहले ही गुजरात पहुंचे थे सभी मजदूर
सभी मृतक 3-4 दिन पहले ही गुजरात पहुंचे थे। इससे पहले, शायर बाई करीब डेढ़ महीने पहले अपनी बेटी राधा के साथ हरदा जिले की गुड्डी बाई के साथ गुजरात गई थी। होली पर वे संदलपुर लौट आए थे और शीतला सप्तमी के बाद हाटपिपल्या की पटाखा फैक्ट्री में काम करने गए। 28 मार्च को वे फिर गुजरात चले गए थे।
गुजरात में हुए इस हादसे ने लखन के पूरे परिवार को खत्म कर दिया। लखन के साथ उसके भाई अभिषेक, दो बहनें – राधा और रुकमा, मां शायर बाई (केसर) और पत्नी सुनीता की भी मौत हो गई। घर पर सिर्फ 2 साल की बहन निशा बची है, जो इन दिनों संदलपुर में थी।