MP News : रायसेन के देवनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम करीब 4:30 बजे सिरसोद गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक श्रवण मीणा, अनिकेत और रोहित मीणा छिंद मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और एक ही पल्सर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे सिरसोद के समीप पहुंचे, सामने से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित गति में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।
Also Read – सरकार ला रही नई योजना, लाड़ली बहनों को मिलेगा बीमा, कर्मचारियों को 4 लाख का लोन, होंगे 12 फायदे
एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने देवनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रवण मीणा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिकेत और रोहित मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
बोलेरो जब्त, चालक फरार
देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे में शामिल बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया गया है। हालांकि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।