इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या पर बॉलीवुड बनाएगा फिल्म, बचपन से लेकर अबतक की स्टोरी बताई जाएगी, हनीमून पर ले जाकर पत्नी सोनम ने की थी हत्या

By Ashish Meena
July 29, 2025

Indore News : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पर अब मुंबई बॉलीवुड मूवी बनाने जा रहा है। इसकी जानकारी देने के लिए मंगलवार को डायरेक्टर एसपी निंबावत इंदौर आए। उन्होंने और राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी।

इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी राजा की ही पत्नी सोनम रघुवंशी है, जिसने हनीमून पर अपने तथाकथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर साजिश रची और तीन हत्यारों की मदद से राजा की हत्या कर शव शिलांग में खाई में फेंक दिया।

मूवी का नाम हनीमून इन शिलांग
डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ने राजा के परिजनों से मुलाकात की कई फिल्में बना चुके एस.पी. निंबावत ने बताया कि इस फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग रखा गया है। उन्होंने का कि पूरा बालीवुड और देश इस केस को जानता है। मूवी बनाने के लिए हमने परिवार वालों से इसके राइट्स ले लिए हैं। निंबावत इससे पहले कबड्डी और लौट आओ पापा व अन्य फिल्में बना चुके हैं।

राज के जन्म से हत्या तक की कहानी होगी
निंबावत ने बताया कि इस केस को लेकर जो खबरें आई उसके बाद ही इस पर आईडिया आया। इसकी 80 फीसदी शूटिंग इंदौर में और 20 फीसदी शिलांग में होगी। इसमें राजा के बचपन से हत्या तक की कहानी होगी।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमने एसपी निंबावत को फिल्म बनाने की अनुमति दी है। विपिन ने कहा कि मेघालय की इस केस के कारण बदनामी हुई थी, लेकिन फिल्म बनने के बाद सही संदेश जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग फाइनल है। हम चाहते हैं कि राजा के साथ जो हुआ है, उस पर फिल्म बने।

23 मई को हुई थी राजा की हत्या
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी और फिर दोनों 20 मई को हनीमून पर गए थे। पहले वह गुवाहटी गए थे, यहां भी सोनम ने हत्या की कोशिश की थी लेकिन हत्यारों विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को मौका नहीं मिला। इसके बाद यह शिलांग गए। यहां पर 23 मई की दोपहर दो से 2.18 बजे के बीच में तीनों हत्यारों ने डाव से राजा के सिर पर वार कर हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया।

हत्या सोनम के सामने ही हुई और उसने ही हत्या के लिए हत्यारों से कहा। बाद में सोनम चुपचाप इंदौर लौट आई और 8 जून तक इंदौर रही। इसी दौरान 8-9 जून के दौरान सभी हत्यारे पकड़े गए, तब रात को ही सोनम यूपी में सामने आई और खुद के किडनैप होने और पति की हत्या होने की झूठी कहानी रची, लेकिन शिलांग एसटीएफ ने सभी खुलासे कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena