ब्रेकिंग: MP के सीहोर जिले में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरी, कई मजदूरों की मौत
By Ashish Meena
December 23, 2024
बुधनी: मध्य प्रदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी के ग्राम सियागहन में बड़ा हादसा हो गया. जहां निर्माणाधीन पुलिया की रिटेनिंग वॉल बनाते समय स्लैब गिरने से चार मजदूर दब गए. जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि, जब तक रेस्क्यू किया गया, तब तक 3 मजदूरों की मौत हो चुकी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू चलाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान करन, रामकृष्ण, भगवानलाल के रूप में की गई है. जबकि घायल का नाम वीरेंद्र है. हादसे को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू कर दी है.

Also Read – ब्रेकिंग: 5वीं और 8वीं के बच्चों के लिए बड़ी खबर, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि रिटेनिंग वॉल बनाते समय स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई है. जबकि एक घायल है. सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया है.
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि जिस पुलिया का स्लैब गिरा है, वह सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ती है. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read – किसानों के लिए बड़ी खबर: 1 जनवरी से बढ़ेंगे DAP और अन्य खाद के दाम, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट
