
ब्रेकिंग: सुरक्षा चौकी पर बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल
By Ashish Meena
December 21, 2024
Pakistan Attack : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई है जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है. दरअसल, यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ है. आतंकी हमले की संभावना जताई जा रही है.
हालांकि, किसी भी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. खैबर पख्तूनख्वा एक ऐसा इलाका है, जहां आए दिन हमले होते रहते हैं. यहां हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान इन हमलों के लिए तहरीक ए तालिबान (TTP) को ठहराता रहा है. साथ ही यह भी आरोप लगाता है कि अफगान तालिबान सरकार अफगानिस्तान में टीटीपी के लड़ाकों को पनाह दे रहे हैं.
Also Read – महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ लगाई फांसी, 4 लोगों की मौत से मच गया हड़कंप
हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने कहा था कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार के साथ बातचीत ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र तरीका है. अली अमीन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं.
पाकिस्तान में आए दिन बम धमाके
पाकिस्तान में धमाके और हमले की खबर आम हैं. कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ था. पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
Also Read – बड़ा हादसा: तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, हादसे में 11 की मौत, मचा हड़कंप
पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी.