Breaking News : अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

By Ashish Meena
January 16, 2025

बॉलीवुड से शॉकिंग खबर सामने आई है. अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. घर में घुसे चोर ने सैफ अली खान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों इसका पता पुलिस लगा रही है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना करीब सुबह 3 बजे की है. एक चोर सैफ के घर में घुस गया था. इसी दौरान कुछ नौकर नींद से उठे. उन्होंने शोर मचाया. सैफ अली खान की भी नींद टूटी. वह बाहर आ गए. उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. वह घायल हो गए. घर के नौकर और कुछ सदस्य सैफ को अस्पताल लेकर गए. उन्हें भर्ती कराया गया.

Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन

कहां थीं करीना कपूर?
हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी.

उन्होंने बहन करीना कपूर, रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया था. करीना इस पार्टी में मौजूद थीं. करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं मिली है.

करीना और बच्चे सुरक्षित
सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं, घटना के बाद चोर फरार है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena