MP News : मध्यप्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है। प्रदेश में इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए किसानों का आनलाइन पंजीयन 20 जनवरी से प्रारंभ होगा। उपार्जन के लिए चार हजार केंद्र बनाए जाएंगे।
यह बात प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ उपार्जन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में दी।
Also Read – मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 2 दिन में 34 जिलों में बारिश का अलर्ट
केंद्रीय मंत्री जोशी बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़े थे। इस पर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की मेकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए मशीन लगाना प्रस्तावित है।
इससे खराब गेहूं की खरीदी पर अंकुश लगेगा। समितियों को दिए जाने वाले कमीशन की राशि बढ़ाने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि गेहूं और चावल के द्वितीय त्रैमास के प्रावधानित अनुदान की लंबित राशि जल्द उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त खाद्य सिबि चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।