ब्रेकिंग: दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला, मच गया कोहराम, मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल

By Ashish Meena
December 23, 2024

Pune Road Accident : महाराष्ट्र के पुणे में बीत रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप ये घायल हुए हैं।

मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसा पुणे के वाघोली शहर के केसनंद फाटा इलाके में रात करीब 12.30 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा हैकि डंपर चालक नशे में धुत था। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Maharashtra Pune Road Accident

फुटपाथ पर सो रहे थे 12 लोग
हादसे में घायल हुए सभी लोग मजदूर हैं। वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे। फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे, बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे।

Also Read – देवास जिले के इस गांव में लगेंगे परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट, मप्र के 4 शहरों को भी भारत सरकार ने दी मंजूरी, ली जाएगी 1200 से 2000 एकड़ जमीन

इस दौरान भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए, जिन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया।

घायलों की हालत खतरे से बाहर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा पुलिस थाने के सामने हुआ। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Also Read – लाड़ली बहना योजना में कब शुरू होंगे नए पंजीयन? कब मिलेंगे 3000 रुपए? सरकार ने दिया ये जवाब

घायलों की हालत अभी खतरे से बाहर है। आरोपी ड्राइवर का मेडिकल करा लिया गया है, ताकि पता चले की वारदात के वक्त वह नशे में था या नहीं?

हादसे में मरने वालों की पहचान 22 साल के विशाल पुत्र विनोद पवार वय, एक साल की वैभवी पुत्री रितेश पवार वय और 2 साल के वैभव पुत्र रितेश पवार वय के रूप में हुई है।

घायलों के नाम
1. जानकी दिनेश पवार (21)
2. रिनिशा विनोद पवार (18)
3. रोशन शशादू भोसले (9)
4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
5. दर्शन संजय वैराळ (18)
6. आलिशा विनोद पवार (47)

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena