MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में बीजेपी महिला मंडल की उपाध्यक्ष महिला ने सरपंच पति लेखराज डाबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला, जो रेप पीड़िता भी हैं, ने हाल ही में एक नया एग्रीमेंट सामने रखा है। इस दस्तावेज़ में दावा किया गया है कि लेखराज ने परिवार की मौजूदगी में रीति-रिवाज से पीड़ित से शादी की थी। शपथ पत्र में लिखा है कि शादी के बाद होने वाली संतान को लेखराज की संपत्ति में अधिकार मिलेगा।
महिला का कहना है कि शादी के बाद लेखराज ने उसे किराए के मकान में छोड़ दिया और केवल दो दिन का राशन देकर फरार हो गया। इसके बाद सिमरोल पुलिस ने लेखराज के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि लेखराज के परिवार वाले उसे डंपर से कुचलवाकर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। उसने थाने में आवेदन देकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
Also Read – महाकुंभ में कैसे होती है करोड़ों लोगों की गिनती? यहां जानिए पूरी डिटेल
मुख्यमंत्री निवास पर धरने की चेतावनी
महिला ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक न तो लेखराज की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। वही सिमरोल पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने उसे शादी का झांसा दिया। उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी कराया। फिर ढाई साल तक हवस की प्यास बुझाता रहा। इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो गुपचुप अबॉर्शन करा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और तलाश में जुटी है।