MP Hindi News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के पिता का मंगलवार को निधन हो गया है। मुख्यमंत्री के पिता ने 100 साल की आयु में अंतिम सांस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनमचंद यादव (Poonamchand yadav) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उज्जैन (Ujjain News) के ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उज्जैन (Ujjain) में ही किया जाएगा।
पिता के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के लिए रवाना हो गए। उज्जैन शहर के फ्रीगंज स्थित एसएन कृष्णा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। रविवार को उज्जैन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री यादव भी अपने पिता का स्वास्थ्य जानने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनसे मिले थे। अंतिम यात्रा चार सितंबर बुधवार को सुबह 11:30 बजे निज निवास गीता कालोनी, उज्जैन से निकलेगी। अंतिम संस्कार शिप्रा तट, भूखीमाता मंदिर के पास होगा।
मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। जीतू पटवारी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के पिता पूनम चंद यादव जी के निधन की खबर दुःखद है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शान्ति।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पिता के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सीएम डॉ मोहन यादव ने फादर्स डे के मौके पर पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकालकर दे दी थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक नोट रखा और बाकी के सारे नोट लौटा दिए थे। पिता ने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधारवाने का बिल थमा दिया था।
वीवीआईपी और अधिकारियों की वजह से उज्जैन में कल भारी भीड़ रहने वाली है। पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सड़कों पर लोग मौजूद रहेंगे। बता दें कि पूनम चंद यादव ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री के पिता का इलाज उज्जैन में आठ दिनों से चल रहा था। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव को पित्रशोक लगा। पूनम चंद यादव के निधन की खबर से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गये। मध्य प्रदेश में बीजेपी के सभी बड़े कार्यक्रम टाल दिये गये हैं।