देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में आज गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां दो बाइक को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.
यह घटना कन्नोद थाना क्षेत्र के कलवार घाट की है. बताया जा रहा है कि आमने-सामने से आ रही बाइक अनियंत्रित हो गई. इस दौरान पीछे से आ रही डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिससे एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य तीन मौत और जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. फिलहाल, पुसिल मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है.