Khategaon : देवास जिले की खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा की स्कॉर्पियो कार हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक विधायक आशीष शर्मा का ड्राइवर उन्हें लेने के लिए जा रहा था, तभी अचानक कन्नोद- आष्टा मार्ग पर सिया घाट पर कार पलट गई।
Also Read – मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गांवों में इन युवाओं को 2 लाख रूपये देगी सरकार, बस करना होगा ये काम
इस हादसे में स्कॉर्पियो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आशीष शर्मा और कई कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे।
प्रमाभिक जाँच में सामने आया है कि गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से यह हादसा हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जाँच की जा रही है।