देवास: खातेगांव तहसील में बड़ा हादसा, पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, विधायक आशीष शर्मा ने जताया शोक

By Ashish Meena
October 12, 2025

Khategaon News : देवास जिले की खातेगांव तहसील में रविवार को दो सगे भाई, शुभम रुहेला (उम्र 13 वर्ष) और सचिन रुहेला (उम्र 15 वर्ष), की जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे ग्राम भूखिया के बाबूलाल रुहेला के पुत्र थे। दोनों भाई खातेगांव के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ते थे।

जामनेर नदी में पानी में डूबने से दोनों भाइयों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकालते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

विधायक आशीष शर्मा ने जताया शोक
इस दुखद खबर पर विधायक आशीष शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा: “अत्यंत दुःखद! ग्राम भूखिया के दो सगे भाई शुभम रुहेला (आयु 13 वर्ष) एवं सचिन रुहेला (आयु 15 वर्ष), पिता श्री बाबूलाल रुहेला की पानी में डूबने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए गहन शोक का विषय है। परिवार पर आई इस दुखद घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान एवं शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।”

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena