Indore Hindi News : मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को लड़कियों के साथ पकड़ा था. पकड़े गए युवक की छानबीन शुरू हुई थी पुलिस के होश उड़ गए, युवक का नाम फैजान है, उसके पास से मोबाइल में अश्लील चैट और वीडियो मिले हैं, इसके अलावा डायरी में 200 से ज्यादा ब्रोकर और कस्टमरों के नंबर मिले हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.
पूरा मामला एमपी के इंदौर लसूडिया इलाके का है. बता दें कि यहां पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट में युवक-युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा था, पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया था. उसके पास से अश्लील चैट और वीडियो मिले हैं, साथ ही साथ डायरी में 200 से ज्यादा ब्रोकर और कस्टमर के नंबर भी मिले हैं. साथ ही साथ तलाशी के दौरान पुलिस को नकली पिस्टल, लाइटर की तरह दिखने वाली रिवाल्वर और तलवार बरामद हुई है.
हाथ लगी डायरी
पुलिस टीम को तलाशी के दौरान डायरी भी मिली है. इसमें 200 से ज्यादा मोबाइल नंबर के साथ कस्टमर के भी नाम लिखे गए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवतियों से वह देह व्यापार करवाता था. साथ ही साथ कई ब्रोकरों से की गई चैटिंग भी छानबीन में मिली है. इस चैटिंग में वो लड़कियों की फोटो भेजकर बात कर रहा है, साथ ही साथ जो वीडियो मिले हैं उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है फैजान लड़कियों को नशे की हालत में जबरन शराब पिलाकर डांस भी करवा रहा है,एक वीडियो में तो उसे एक युवती को गांजे का नशा कराते हुए भी देखा गया है. पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत फैजान पर कार्रवाई कर रही है.
मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टैटवाल ने कहा कि फैजान कई युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेल रहा था. लंबे समय से उसका ये काम इंदौर में चल रहा है. जानकारी यह भी मिली है कि फैजान देवास का मूल निवासी है और इंदौर में करीब एक साल से रह रहा है.