Khategaon News : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में खातेगांव क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में मुलाकात की। किसानों ने इंदौर-बुधनी रेल लाइन परियोजना से जुड़ी अपनी चिंताएं रखीं।
किसान रवि मीणा, दीपक जोनवाल, मंथन मीणा और योगेश पटेल ने विधायक आशीष शर्मा के माध्यम से कलवार घाट से कालापाठा घाट तक के एलाइनमेंट पर आपत्ति जताई। रेल मंत्री ने इसमें तकनीकी दिक्कतें और अधिक लागत का जिक्र करते हुए वायाडक्ट विकल्प पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया।
फैसले तक नहीं होगा किसान की जमीन पर कब्जा
वैष्णव ने स्पष्ट किया कि प्रस्ताव जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट में रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कैबिनेट के फैसले तक किसानों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं होगा। फैसले की जानकारी सांसद या विधायक के माध्यम से दी जाएगी।
1 अगस्त 2024 को भी किसानों ने विधायक शर्मा के साथ रेल मंत्री से मिलकर मुआवजा वितरण की विसंगतियों पर चर्चा की थी। किसानों की मांग पर कृषि भूमि की जगह शासकीय भूमि के उपयोग के निर्देश दिए गए। इससे ग्राम रेहटी में स्टेशन के लिए लगभग 7 एकड़ निजी कृषि भूमि का अधिग्रहण टल गया।
बैठक में बुधनी क्षेत्र के किसान और सीहोर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी भी मौजूद थे। विधायक शर्मा ने बताया कि रेल मंत्री ने जन-हित से जुड़े इन मुद्दों को गम्भीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।