बुधनी विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे किसान, निकालेंगे मशाल रैली, सोयाबीन के भाव बढ़ाने की मांग पर अड़े

By Ashish Meena
सितम्बर 30, 2024

MP Hindi News : मध्य प्रदेस के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली जाने के बाद से उनकी बुधनी विधानसभा क्षेत्र के किसान आंदोलन की राह पर चल निकले हैं. बीते दिनों सप्ताह भर के भीतर किसानों के दो बड़े आंदोलन हो चुके हैं. जिसमें किसानों का एक आंदोलन कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ तो दूसरा आंदोलन किसान संगठन के जरिये आयोजित किया गया.

अब किसान संगठनों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव का किसान बहिष्कार करेंगे. भैरुंदा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित विश्रामगृह में किसान संगठन की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों होने वाले विधानसभा उपचुनाव का किसान अपने परिवार सहित बहिष्कार करेंगे.

इसके अलावा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर को भैरुंदा में एक विशाल मशाल रैली भी निकाली जाएगी. बैठक के बाद ‘किसान स्वराज संगठन’ के ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह यदुवंशी के नेतृत्व में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन दिया गया. जिसमें बताया गया कि किसानों को जबरदस्ती डीएपी के साथ नैनो यूरिया दिया जा रहा है.

Also Read – शिवराज सिंह चौहान ने MP के किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, खातेगांव में लाड़ली बहनों से भी किया ये वादा

2000 ट्रैक्टरों के साथ निकाली थी रैली
इससे पहले किसानों ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में करीब 2000 ट्रैक्टर लेकर किसान शामिल हुए थे. संयुक्त किसान मोर्चा के मार्गदर्शन और किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया था. किसानों की मांग है कि सरकार सोयाबीन पर एमएसपी 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करे. इसके अलावा गेहूं पर एमएसपी 3000 रुपये, धान पर 3100 रुपये और मक्का पर एमएसपी 2500 प्रति क्विंटल करने की मांग की जा रही है.

18 साल में नहीं हुए प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2005 से बुधनी विधानसभा के विधायक रहे. 2023 के चुनाव में भी शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा से रिकार्ड मतों से जीत हासिल की. शिवराज सिंह चौहान के 18 सालों के कार्यकाल में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में किसानों का आंदोलन नहीं हुआ.

हालांकि अब शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से यहां के किसान आंदोलित है. अब तक दो बार किसान प्रदर्शन कर चुके हैं. दो दिन बाद 30 सितंबर को भी किसानों के जरिये मशाल रैली निकाली जाएगी. अब किसानों ने बुधनी विधानसभा के उपचुनाव के बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।