Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 25 सितंबर को हुए किसान के बेटे के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास एक लाख रुपये देखकर उसके दोस्त की नियत खराब हो गई. इस वजह से उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 99 हजार रुपये भी जब्त भी किए हैं.
दरअसल, 25 सितंबर को फरियादी नरेश सिंह चौहान पिता बालाराम चौहान निवासी ग्राम खैरी सिलगैना शाहगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि “मेरा बेटा अनिकेत चौहान (22 साल करीब) 4.30 बजे शाम के आस पास सिलगैना से धान का खेल देखने गया था. इसके बाद जब अनिकेत को करीब 6.30 बजे फोन लगाया तो उसका फोन स्वीच ऑफ बता रहा था.”
उन्होंने कहा, “वहीं जब मैं अपने बेटे की तलाश में खेत पहुंचा तो उसकी बाइक सड़क पर खड़ी थी और आसपास खून पड़ था. इसके बाद मैं अंदर खेत की तरफ गया तो मुझे अनिकेत निर्वस्त्र हालत में पड़ा मिला. अनिकेत के चेहरे पर खून लगा था, उसका दाहिना कान कटा था. उसके सिर में दाहिने तरफ किसी धारदार हथियार वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.”
इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई. इसके बाद पुलिस ने 28 सितंबर को शक होने पर मृतक के दोस्त राजकुमार चौहान (25 साल) से पकड़ा और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 25 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक डोबी के एटीएम से अनिकेत चौहान ने लगभग एक लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे. इतने रुपये देखकर उसकी नियत खराब हो गई, जिस वजह से उसने मौका मिलते ही सुनसान जगह पर अनिकेत की धारदार हथियार (दातरे) से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और 99 हजार रुपये जब्त कर लिए हैं.