Rashtriya Ekta News : कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कांग्रेस की जोबट विधायक सेना पटेल के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि जोबट विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज पटेल युवती की कहीं और सगाई के बावजूद भी शादी का दबाव बना रहा था और उसकी एक सगाई भी तुड़वा चुका था.
पुष्पराज लगातार इस युवती को परेशान कर रहा था. इससे परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जांच के बाद विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इधर, मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच होनी चाहिए.