Rashtriya Ekta News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर महाराष्ट्र में शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने विवादित बयान दिया है. गायकवाड़ ने कहा कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दूंगा. शिवसेना विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान खतरे में है. ऐसा फेक नरेटिव फैलाकर लोगों का वोट लिया और आज आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं.
वे आज पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. राहुल ने जो ये भाषा बोली है कि आरक्षण खत्म करेंग. मैं कहता हूं जो राहुल की जीभ काटेगा मैं उसे 11 लाख दूंगा. राहुल गांधी पिछड़ों, आदिवासियों और अन्य लोगों का 100 फीसदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. आरक्षण खत्म करने की मन की बात उनके जुबान पर आ गई. कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया.
मेरा ये बयान मेरी प्रसिद्धी के लिए नहीं है. हम पिछड़े वर्गों और ओबीसी की दुर्दशा देख रहे हैं. आज हमें उस समाज को अपने साथ लाने की जरूरत है. उनके दुखों को देखते हुए मैंने यह बयान दिया है. संजय गायकवाड़ से पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने राहुल को आतंकवादी बताया है.
बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं.राहुल गांधी को अपने देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तो पहले वो हिंदुस्तानी नहीं है. ज्यादा समय उन्होंने देश के बाहर बिताया है. वो बाहर जाकर हर चीज उलटा-पुलटा बोलते हैं. देश की सुरक्षा एजेंसी इसे गिरफ्तार कर जांच करें.