Bilaspur-Bikaner Express : मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन से धुआं उठते और धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यात्री इतने घबरा गए कि ट्रेन के रुकने से पहले ही कई लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर कूदने की कोशिश की। यह हादसा रविवार को उज्जैन के पास तराना स्टेशन के पास हुआ।
समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे जब ट्रेन उज्जैन के पास तराना रोड स्टेशन के पास पहुंची, तो जनरेटर डिब्बे से धुआं उठता दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद धमाके की आवाजें भी सुनाई दीं। आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में मदद करने लगे।
Also Read – शिवराज सिंह चौहान को देखते ही छलका दर्द, खातेगांव पहुंचे कृषि मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान
आग ट्रेन के जेनरेटर कोच में लगी थी, इसलिए इस घटना में किसी जन या धन हानि की खबर नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना के वक्त ट्रेन कालीसिंध ब्रिज पर थी। अधिकारियों के मुताबिक आग ट्रेन के एसएलआर बोगी में लगी थी। इसलिए इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित काली सिंध ब्रिज से होकर गुजर रही बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस के एसएलआर डिब्बे में अचानक लग गई।
आग वाले कोच को अलग कर रवाना हुई ट्रेन
गार्ड की नजर पड़ी तो उसने तत्काल ट्रेन के पायलट से बात कर गाड़ी रोक दिया. इसके बाद रेलवे कर्मियों के साथ आम लोगों ने भी मदद की और आग को बुझाया गया। इसके बाद तराना स्टेशन पर ट्रेन से आग लगने वाले एसएलआर कोच को निकाल कर बाकी ट्रेन को आगे रवाना किया गया। घटना के बाद रेलवे ने पूरा घटनाक्रम बताया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना का वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेन को तराना में रोककर जिस डब्बे में आग लगी थी उसे अलग किया गया और ट्रेन को यहां से आगे के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पता किया जा रहा है कि आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुई है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग की लपटें आसमान छू रही हैं।