
Building Fire: मशहूर सिंगर की बिल्डिंग में लगी आग, मची चीख पुकार
By Ashish Meena
December 24, 2024
Shaan Building Fire: बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लग गई है। इस खबर के सामने आते ही हर तरफ सनसनी मच गई है। आज सुबह ही ये घटना घटी जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पा लिया गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसे देख शान के फैंस को उनकी और उनके परिवार वालों की चिंता सता रही है। आइए जान लेते हैं कि सिंगर कैसे हैं…
सिंगर शान म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। खबर आई है कि जिस बिल्डिंग में शान रहते हैं वहां पर आग लग गई है। इस सूचना ने उनके फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में काम शुरू कर दिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सोशल मीडिया पर शान की बिल्डिंग में लगी आग का एक वीडियो आ गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि बिल्डिंग में आग लग गई है और धुएं का गुबार वहां से निकल रहा है। बिल्डिंग के नीचे कई सारी दमकल की गाड़ियां खड़ी हैं, और वो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। अभी तक इस हादसे का सही कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
बता दें कि शान मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके की फॉर्च्यून एन्क्लेव नाम की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहते हैं। इसी बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर आग लगी। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उस पर काबू पा लिया गया।