छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दिवंगत विधायक की बेटी दीपा मंडावी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. दीपा उत्तराखंड में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को अपने पीजी में ही उसने सुसाइड किया है. जानकारी के अनुसार वह हफ्ते भर पहले ही पीजी में शिफ्ट हुई थी. दीपा की मां राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं.
कुछ दिन पहले आई थी घर
जानकारी के अनुसार, दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ी में अपने घर आई थी. उत्तराखंड के देहरादून में वह अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी. लेकिन कुछ दिन पहले ही रूम छोड़कर पीजी में शिफ्ट हो गई थी. दीपा का परिवार देहरादून के लिए रवाना हो गया है. सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
भीमा मंडावी के हैं 5 बच्चे
पूर्व विधायक भीमा मंडावी की दो पत्नियां हैं, जिनके 5 बच्चे हैं. भीमा मंडावी की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उनके 4 बच्चे हैं. जिनमें एक बेटा और 3 बेटियां शामिल हैं. 2013 में भीमा के रहते हुए सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में आत्महत्या की थी. वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने सुसाइड कर लिया है. दीपा से छोटा एक भाई और एक बहन है. वहीं दूसरी पत्नी ओजस्वी मंडावी से उनकी एक बेटी है.
नक्सलियों ने की थी भीमा की हत्या
बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में IED विस्फोट किया था. इस हमले में बीजेपी विधायक और उनके ड्राइवर की जान चली गई थी. साथ ही 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. केंद्र के आदेश पर NIA ने मई 2019 में केस दर्ज किया था.
Also Read – मध्यप्रदेश में बड़ा हत्याकांड, बीच सड़क पर 4 युवकों की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
घर पहुंचे बीजेपी-कांग्रेस के नेता
घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस के अन्य नेता भीमा मंडावी के घर पहुंचे.
9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने की थी पिता की हत्या
बता दें कि, भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में आईईडी विस्फोट किया था. इस हमले में भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर की जान चली गई थी. 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. केंद्र के आदेश पर एनआईए ने मई 2019 में केस दर्ज किया था.