MP Hindi News : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री रहे कांग्रेस के सीनियर नेता कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव का निधन हो गया है. जयपाल सिंह की उम्र 80 वर्ष थी. शनिवार (2 नंवबर) की सुबह करीब 7.00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार पन्ना में होगा. जयपाल सिंह जूदेव के निधन की खबर के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के साथी, मप्र के पूर्व गृहमंत्री श्री कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव जी के निधन की खबर दुःखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति.”
कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जयपाल सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “दुखद सूचना आज दिनांक 2/11/2024 को हमारे पूर्व गृहमंत्री (मध्य प्रदेश शासन) श्री कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव (पन्ना), अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ॐ शांति ॐ.”
जयपाल सिंह का राजनीतिक सफर
जानकारी के लिए बता दें कि कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव पवई विधानसभा से 2 बार के विधायक रहे हैं. वे राजीव गांधी के खास दोस्तों में से एक थे. जयपाल सिंह राजीव गांधी के साथ पायलट भी रहे हैं. बताया जाता है कि उनकी दोस्ती एविएशन ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी. राजीव गांधी के कहने पर ही जयपाल सिंह ने कांग्रेस जॉइन की थी.