
सिर्फ 50 रुपए रोज बचाकर पाएं 35 लाख, कमाल की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, जानें क्या है ग्राम सुरक्षा योजना?
By Ashish Meena
August 20, 2025
Gram Suraksha Yojana : अगर आप बिना किसी जोखिम के एक सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो भारतीय डाक विभाग की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार की गई है जो कम आमदनी में भी लंबी अवधि के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें रोजाना सिर्फ ₹50, यानी महीने के ₹1500 के निवेश पर मैच्योरिटी पर करीब ₹35 लाख तक का फंड प्राप्त किया जा सकता है.
क्या है ग्राम सुरक्षा योजना?
यह योजना भारतीय डाक विभाग की Rural Postal Life Insurance (RPLI) के तहत संचालित होती है, जिसे विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें आप कम से कम ₹10,000 और अधिकतम ₹10 लाख तक का बीमा कवर ले सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो इस योजना में 19 से 55 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक शामिल हो सकता है.
लोन की सुविधा
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेशकों को प्रीमियम भरने के लिए कई विकल्प मिलते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर कर सकते हैं. इसके अलावा, इस योजना के तहत निवेशक चार साल के बाद लोन भी ले सकते हैं. अगर जरूरत हो तो इस पॉलिसी को तीन साल के बाद सरेंडर भी किया जा सकता है, हालांकि अगर सरेंडर पांच साल से पहले किया गया तो बोनस का लाभ नहीं मिलेगा.
डेथ बेनिफिट भी मिलेगा
इस योजना की मैच्योरिटी अधिकतम 80 वर्ष की उम्र तक की जा सकती है. यानी निवेशक जितनी कम उम्र में इसमें शामिल होगा, रिटर्न उतना ही ज्यादा हो सकता है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु योजना की अवधि पूरी होने से पहले हो जाती है, तो उसके नामांकित व्यक्ति को डेथ बेनिफिट के रूप में बीमा राशि के साथ अर्जित बोनस की पूरी रकम प्रदान की जाती है.
कैसे मिलते हैं ₹35 लाख?
यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में इस स्कीम में शामिल होता है और हर महीने ₹1500 (यानी रोजाना ₹50) का प्रीमियम भरता है, तो योजना की अवधि पूरी होने पर उसे लगभग ₹31 लाख से ₹35 लाख तक का रिटर्न मिल सकता है. राशि में यह अंतर पॉलिसी की अवधि, एश्योर्ड सम, निवेशक की उम्र और बोनस दर पर निर्भर करता है.