Govinda : एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का तलाक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है।
उधर, गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मंगलवार को कहा कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे। कृष्णा ने कहा- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा।
सुनीता ने कहा था- मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं सुनीता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वे और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था- हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं।
Also Read – ब्रेकिंग: साल में दो बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 2026 से लागू होगी नई पॉलिसी
गोविंदा ने क्या कहा?
गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शॉर्ट में अपनी बात रखी हालांकि सुपरस्टार ने तलाक की खबरों को अपनी पहली प्रतिक्रिया में खारिज भी नहीं किया. उन्होंने कहा- मैं इस वक्त बिजनेस की बातचीत को लेकर बिजी हूं. मैं फिर से फिल्में करने की प्रक्रिया में हूं.
गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स ZoomTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होगा है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है।
बहन की शादी में गोविंदा से मिली थीं सुनीता गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था। उस वक्त वे 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे।
Also Read – मध्यप्रदेश के किसान ने कलेक्टर से मांगा हेलीकॉप्टर, कहा- साहब…खेत पर जाने के लिए चाहिए, लोगों के उड़े होश
सुनीता ने कहा था, ‘ मेरे जीजा जी आनंद ने कहा था कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है। जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं। तब उन्होंने ऐसा करने के लिए मुझे चैंलेज दे दिया।’ यह बातें सुनीता ने टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में कही थीं।
गोविंदा को पहली फिल्म तन बदन का ऑफर आनंद ने ही दिया था। उन्होंने सुनीता को भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल में खुशबू सुंदर को कास्ट किया गया। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनीता सेट पर आती थीं, जहां दोनों का अफेयर शुरू हुआ। शादी करने से पहले दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी से उन्हें 2 बच्चे भी हैं। गोविंदा और सुनीता कई मौकों पर साथ में नजर आते रहे हैं और दोनों ने हमेशा खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात की है। हालांकि इतने सालों में दोनों के बीच मनमुटाव को लेकर ज्यादा खबरें नहीं आईं।
यही वजह है कि दोनों के तलाक की इन खबरों ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। वो बात अलग है कि गोविंदा और सुनीता असल जिंदगी में साथ-साथ नहीं रहते हैं। लेकिन इसकी वजह दोनों का अलग शेड्यूल है। अब कपल की तलाक की खबरों पर गोविंदा का रिएक्शन तो आ गया है, लेकिन अभी इसपर सुनीता का रिएक्शन आना बाकी है।
सुनीता को मिला था गोविंदा की हीरोइन बनने का ऑफर
सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में गोविंदा के साथ अपने खट्टे-मीठे रिश्ते को उजागर करते हुए कई कहानी बयां की थी. उन्होंने कहा था कि तन बदन फिल्म में पहले हीरोइन के लिए उसे ही ऑफर किया गया था लेकिन उसने जब मना कर दिया तब उसमें खुशबू को बतौर हीरोइन साइन किया गया. इससे पहले खुशबू बतौर बाल कलाकार फिल्मों में आ रही थीं. तब उन्हें बेबी खुशबू कहा जाता था. सुनीता ने फिल्मों में काम करने से तो मना कर दिया लेकिन दोनों मिलते रहे. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई लेकिन शादी से पहले गोविंदा की जिंदगी में फिर एक हीरोइन ने एंट्री मारी और दोनों की सगाई भी टूट गई. यह हीरोइन थी- नीलम.
18 की उम्र में सुनीता की शादी, 19 में मां बनीं
सुनीता आहूजा ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहा था कि- मैं अपनी बहन के घर पर रहती थी और मेरे जीजा गोविंदा के मामा थे. इसलिए गोविंदा मेरी बहन के साथ 3 साल तक रहे और वहीं मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई. जब हम छोटे थे तो हम साथ-साथ डांस करते थे. मेरे जीजा हम दोनों को प्रोत्साहित करते थे. हमने डेटिंग शुरू की और 18 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई. जब मैं 19 साल की थी तभी बेटी टीना का जन्म हुआ.
गोविंदा पहले नीलम से शादी करना चाहते थे
इसके बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सन् 1990 में स्टारडस्ट को दिये एक इंटरव्यू में पहली बार यह खुलासा किया था कि शादी से पहले ही उनकी जिंदगी में एक हीरोइन की एंट्री हो गई थी. वह अपनी को-स्टार नीलम से भी बहुत प्यार करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे. लव 86 के सेट पर दोनों के बीच प्यार हुआ था. गोविंदा ने कबूल भी किया था कि उन्हें नीलम से प्यार था. उनसे शादी करना चाहते थे. नीलम से शादी करने के लिए उन्होंने हमारी सगाई तोड़ दी थी. सुनीता के मुताबिक तब गोविंदा ने कहा था कि नीलम उसे बहुत अच्छी लगती हैं.
11 मार्च 1987 को हुई गोविंदा-सुनीता की शादी
सुनीता के शब्दों में गोविंदा ने तब ये भी कहा था कि हमारे और उनके पारिवारिक बैकग्राउंड में अंतर था. लेकिन धीरे-धीरे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता गया. गोविंदा के मुताबिक नीलम इतनी मिलनसार युवती हैं कि कोई भी अपना दिल उनको बहुत आसानी से दे सकता था. हालांकि कुछ ही दिनों बाद मसलन करीब एक हफ्ते के भीतर ही गोविंदा फिर से मेरे पास आ गए. 11 मार्च 1987 को हमारी शादी हो गई. तब से आज तक दोनों पति-पत्नी हैं. पिछले 37 साल के फिल्मी करियर में गोविंदा के कई हीरोइनों के साथ नाम जुड़े लेकिन उनके दांपत्य जीवन पर कभी कोई असर नहीं हुआ. परिवार के लोग कहते हेैं दोनों के बीच बहुत ही मधुर रिश्ते हैं. तलाक की खबर महज अफवाह लगती है.