Pradeep Mishra : मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेश्वर धाम में हर साल की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कुबेश्रवर धाम में 25 फरवरी से 7 दिवसीय शिव महापुराण की कथा सुनाई जाएगी.
यह महोत्सव शुरू होने में अभी 6 दिन का वक्त है. लेकिन रुद्राक्ष पाने की चाह में अभी से यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. हालांकि प्रदीप मिश्रा महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष बाटंगे या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रुद्राक्ष बंटेगा या नहीं?
दरअसल, हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर कुबेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान प्रदीप मिश्रा भक्तों को रुद्राक्ष बांटते थे. लेकिन दो साल पहगले यहां रुद्राक्ष प्रसाद बांटने के दौरान हादसा हो गया था. जिसको ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष नहीं बांटा गया.
Also Read – अयोध्या राम मंदिर में बढ़ाई जाएगी दर्शन क्षमता, शिवलिंग की होगी स्थापना, बैठक में लिए गए बड़े फैसले
अब इस बार रुद्राक्ष बांटा जाएगा या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, संभावना है कि इस बार भी पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राश्र महोत्सव में रुद्राक्ष नहीं बांटेगे. वहीं, रुद्राक्ष की चाह में श्रदालु यहां अभी से अपना डेरा डालने लगे हैं. श्रद्धालुओं यह मानकर चल रहे हैं कि यहां महाशिवरात्रि के दौरान रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष जरूर बंटेगा.
व्यापक स्तर पर तैयारी
पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण की कथा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. किसी तरह की अफरातफरी ना मचे, इसकेलिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं. सभी तरह की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. ताकि शिव महापुराण की कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर बालागुरु के. और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने कथा स्थल का निरीक्षण किया है. साथ ही अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले निश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन अलर्ट
गौरतलब है कि हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सों में भीड़ के दौरान भगदड़ देखने को मिली है. महाशिवारात्रि पर कुबेश्वर धाम में भी भक्तों की भारी भीड़ लगती है.
इसको देखते हुए प्रशासन यहां भी सतर्क है और क्राउड कंट्रोल पर फोकस कर रहा है. श्रद्धालुओं को जाम का सामना ना करना पड़े. इसके लिए 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.