MP Hindi News : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गाय से टकराने के बाद पलट गया जिससे चार राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा गवर्नमेंट हाई स्कूल के पास हुआ जहां ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को भी टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद चारों शवों को ट्रक के नीचे से निकाला. घटना के बाद से ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
अनियंत्रित होकर पलटा मिनी ट्रक
आपको बता दें कि सेंधवा शहर के गवर्नमेंट हाई स्कूल के पास एक तेज रफ्तार आईसर वाहन ने गाय से टकराने के बाद 4 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोग आईसर के नीचे दब गए और घंटों की मशक्कत के बाद हाइड्रा वाहन की मदद से मिनी ट्रक को उठाया गया और शवों को वाहन के नीचे से बाहर निकाला गया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मिनी ट्रक चालक फरार
जानकारी के अनुसार आईसर महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची लोड करके लुधियाना जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना के बाद से मिनी ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बता दें कि गायों के सड़क पर बैठने से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इन्हें लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती जबकि जिले भर में दिन-रात सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है.