Maha Kumbh : महाकुंभ में आज (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि सुबह-सुबह ही 1 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. संगम से 10 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है।
माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
Also Read – CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- 2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदेगी सरकार, अगले साल होगा 2700 से अधिक
सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान. अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी खुद माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है.
संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। वहां लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं, ताकि भीड़ न बढ़ पाए। ज्यादातर लोगों को बाकी घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है। भीड़ कंट्रोल के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं।
इधर, लखनऊ में सीएम योगी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा। महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद कर दिया गया है। आज महाकुंभ में कल्पवास भी खत्म हो जाएगा। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी घर लौटेंगे।
महाकुंभ का आज 31वां दिन है। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।