MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. इन नवजात शिशुओं में दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं और सभी बच्चे और उनकी मां स्वस्थ हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञों और नवजात रोग विशेषज्ञों टीम ने सावधानीपूर्वक योजना बनाकर सिजेरियन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.चारों बच्चों का वजन 800 ग्राम से 1 किलोग्राम के बीच है और उन्हें निगरानी के लिए नियोनेटल आईसीयू में रखा गया है. विशेषज्ञों के अनुसार एक साथ चार बच्चों का जन्म बेहद दुर्लभ घटना है.
Also Read – मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज गर्मी की वजह से स्कूलों का समय बदला
दो बेटे और दो बेटियों की गूंजी किलकारी
दरअसल, यह पूरा मामला डॉ.कैलाशनाथ काटजू सिविल अस्पताल का है. जहां बुधवार को एक महिला ने सिजेरियन के जरिए चार बच्चों को जन्म दिया. खास बात यह है कि जन्में बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं. सभी बच्चे और मां स्वस्थ हैं. एक साथ चार बच्चों की किलकारी से पूरा अस्पताल गूंज उठा. वहीं परिजन बेहद खुश हैं. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक के मुताबिक यह मामला हाई रिस्क कैटेगरी का था.
एक साथ चार बच्चों का जन्म बहुत दुर्लभ
बता दें कि चारों बच्चों का वजन 800 से 1 किलो के बीच है. उन्हें नियोनेटल आईसीयू में निगरानी में रखा गया है. अगर सभी नवजातों की हालत कुछ दिनों तक स्थिर रहती है, तो उन्हें छुट्टी दी जा सकती है. अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञों और नवजात रोग विशेषज्ञों की टीम ने सफलतापू सिजेरियन किया. विशेषज्ञों के अनुसार एक साथ चार बच्चों का जन्म बहुत दुर्लभ है. ऐसा मामला में मुश्किल से 1-2 बार होती है.