Indore News : मेघालय में हनीमून मनाने गए मध्यप्रदेश के इंदौर के नवविवाहित जोड़े का तीन दिन से कोई सुराग नहीं है। कपल की अंतिम लोकेशन ट्रैक होने के बाद से ईस्ट सोहरा हिल्स के जंगलों और खाई वाले क्षेत्रों में आज सुबह से दो दर्जन पुलिसकर्मी की मदद से सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की इसी महीने 11 मई को सोनम के साथ धूमधाम से शादी हुई थी. इसके बाद दोनों नवदंपती 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे. वहां से मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए. शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का उनसे संपर्क बना रहा, लेकिन 23 मई के बाद संपर्क टूट गया.
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि यह नेटवर्क की समस्या हो सकती है, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद मिले, जिससे परिवार को चिंता हुई. कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे.
गोविंद ने गूगल मैप और उनके फोटो के जरिए लोकेशन ट्रेस की, तो रेंट पर एक्टिवा देने वाली एजेंसी की जानकारी मिली. एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपती ने उनके यहां से एक्टिवा किराए पर ली थी और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में एक खाई के पास मिली. इस क्षेत्र में ओरसा नाम का एक रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है. सचिन रघुवंशी ने बताया कि भाषा की समस्या के कारण स्थानीय पुलिस से मदद लेने में दिक्कत हो रही है.
इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया. वे शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी रघुवंशी परिवार से बात की और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा, “इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. डीसीपी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की टीम शिलांग पुलिस के संपर्क में है और वहां के अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रही है.
रघुवंशी परिवार के लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी कराई गई है. शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस मिलकर काम कर रही हैं और हमारा मानना है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा. फिलहाल मौके से किराए पर ली गई एक्टिवा बरामद की गई है और शिलांग पुलिस परिजनों के साथ मिलकर दोनों की तलाश में जुटी है.”
सोहरा स्थित एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “खोज दल पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ट्रैकिंग ट्रेल्स और घने जंगल क्षेत्रों की तलाशी ले रहे हैं.” यह क्षेत्र अपने झरनों के लिए प्रसिद्ध है.
सीएम ने की मदद की अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और सोनम रघुवंशी के मेघालय में लापता होने की खबर पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इस संबंध में उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बात की है।
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट में लिखा- इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है।
इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री @SangmaConrad जी से दूरभाष पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया।
मैंने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं।
कपल के परिजनों ने इनाम घोषित किया
तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई पुख्ता सुराग न मिलने पर, लापता कपल के परिजनों ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उनकी उम्मीद अब पुलिस की खोजी टीम और स्थानीय प्रशासन के सहयोग पर टिकी है।
बचाव कार्य और चुनौतियां
जैसे ही राजा और सोनम से परिजनों का संपर्क टूटा, उनके भाई सचिन, गोविंद और विपिन तुरंत सोमवार सुबह शिलांग पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन सोहरा को जानकारी दी, लेकिन शुरू में भाषा की समस्या और पुलिस के कथित असहयोगी रवैये के कारण मदद मिलने में देरी हुई।
इसके बाद, परिजनों ने स्थानीय मीडिया की मदद ली। जैसे ही यह खबर मीडिया पर वायरल हुई, पुलिस हरकत में आई और सोमवार शाम से दोनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालना शुरू की।
पुलिस की टीमें सोहरा के संवेदनशील रास्ते पर पहुंचीं, जहां उन्हें किराए पर ली गई एक्टिवा लावारिस मिली। यह माना जा रहा है कि कपल जल्दी शिलांग लौटने के लिए उस शॉर्टकट रास्ते से गया था जो पहाड़ियों और खाई के बीच से निकलता है। उसी क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट है, जहां से कुछ दूरी पर एक्टिवा मिली थी।
आज सुबह से सोहरा पुलिस स्टेशन के 30 पुलिसकर्मियों की तीन टीमें (प्रत्येक में 10 पुलिसकर्मी) तलाशी अभियान चला रही हैं। टीमें कपल को ढूंढने के लिए सैकड़ों फीट गहरी खाई में उतर चुकी हैं। इलाके की संवेदनशीलता और स्थानीय अपराधियों की सक्रियता के चलते पुलिस भी पूरी सावधानी बरत रही है।