Khategaon News: देवास जिले के खातेगांव स्थित खिवनी में वन विभाग द्वारा 50 से ज्यादा आदिवासियों की झोपड़ी उजाड़े जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है।
खातेगांव के भाजपा नेता संतोष मीणा द्वारा इस मामले को केंदीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाया गया। शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी के बाद डीएफओ को हटा दिया गया है।
आदिवासियों को वन क्षेत्र की जमीन से हटाने की करवाई से भड़के शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद रविवार को सीहोर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) मगन सिंह डाबर को हटा दिया गया है। उनकी जगह लघुवानोपज संघ की उप वन संरक्षक अर्चना पटेल को सीहोर डीएफओ बनाया गया है।
जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह को घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए।
मंत्री विजय शाह ने रविवार को खिवनी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, इस दौरान भाजपा विधायक आशीष शर्मा समेत कई बीजेपी नेता भी मंत्री के साथ मौजूद थे।
खिवनी की घटना को लेकर खातेगांव के भाजपा नेता संतोष मीणा ने भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में एक आवेदन दिया था, जिसमें पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की थी।