Amla Bhagvat Katha : खातेगांव तहसील के ग्राम आमला में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 16 मार्च से शुरू हुई इस भागवत कथा का आज पांचवा दिन है। 22 मार्च को भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी।
फुडरा वाले कथावाचक पंडित श्री राजेश शर्मा जी के मुखारविंद से रोजाना सैकड़ो भक्तों को भागवत कथा सुनाई जा रही है। भागवत कथा का यह आयोजन जारवाल परिवार की ओर से किया जा रहा है।
कथा का लाइव प्रसारण
इस कथा का लाइव प्रसारण भी चल रहा है। पंडित राजेश शर्मा जी के नाम से यूट्यूब चैनल है जिसपर प्रतिदिन कथा का लाइव प्रसारण चलता है।
Live प्रसारण की लिंक- https://www.youtube.com/@panditrajeshsharma7138
भजन संध्या के आयोजन
प्रतिदिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है। पहले दिन से ही ग्राम आमला में भजन संध्या का आयोजन चल रहा है। दूर-दूर के भजन गायक आकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। रोजाना रात 9 बजे से भजन शुरू होते है जो देर रात तक चलते है।
भागवत कथा में सैकड़ो भक्त रोजाना पहुंचते हैं और कथा सुनते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि पंडित राजेश शर्मा पहले भी कई बड़े शहरों में भागवत कथा कर चुके है। सिर्फ मध्यप्रदेश या राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी उनके मुखारविंद से कथा सुनाई जाती है।