Rashtriya Ekta Khategaon News : मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव (Khategaon) की बेटी निश्चला धारवा बड़े मुकाम पर पहुंची है। मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांटेस्ट में निश्चला धारवा को चुना गया है। निश्चला मूलतः खातेगांव की रहने वाली है और इन दिनों अपने पेरेंट्स के साथ इंदौर (Indore) रहती है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निश्चला इंदौर से दिल्ली होते हुए वियतनाम (Vietnam) के लिए रवाना हो गई हैं।
वियतनाम की संस्था द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। 19 से 28 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में करीब 40 देशों से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। हर देश से एक मेल और फिमेल कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे। जहां विभिन्न एक्टिविटी और राउंड के जरिए कंटेस्टेंट्स को परखा जाएगा। इनमें से एक कॉम्पिटिशन में अपने-अपने देश के परिधानों में खुद को प्रेजेंट करना होगा।
इस कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए निश्चला ने वॉक और कॉस्ट्यूम पर विशेष ध्यान के साथ वे हर दिन नियमित अभ्यास कर रही हैं। निश्चला ने बताया कि उन्होंने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की थी और तब से लेकर अब तक कई शोज और ब्रांड शूट्स में हिस्सा लिया है। उनका सपना हमेशा से एक्टर बनने का रहा है।
मॉडलिंग में सफर की शुरुआत के बाद उन्होंने लक्जरी गाउन का बिजनेस भी शुरू किया है ताकि फैशन इंडस्ट्री में खुद को और अधिक स्थापित कर सकें। सोशल मीडिया ने निश्चला के मॉडलिंग करियर में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने शुरू में मोटिवेशनल ब्लॉगिंग और मॉडलिंग से जुड़ा कंटेंट बनाया, जिससे उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले। निश्चला का कहना है कि सकारात्मक सोच और ध्यान ही उनके जीवन का मुख्य मंत्र है, जिससे वे हर चुनौती का सामना कर पाई हैं। वियतनाम की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निश्चला आज रवाना होंगी।
निश्चला ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य जीरो वेस्ट, जीरो हेट (नफरत) है। विश्व में हम पर्यावरण संरक्षण के साथ प्रेम के साथ कैसे रह सकते हैं। अलग-अलग देशों से लोग आकर मिल-जुलकर रहें यह सिखाना इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है। 6 ग्रुप के बीच वोटिंग के माध्यम से कंस्टेंट्स को अगले पड़ाव के लिए चुना जाएगा। जो वोटिंग में टॉप करेगा वह टॉप 15 में जाएगा। उसके बाद जजिंग राउंड में परफॉर्मेंस देखी जाएगी।
निश्चला ने बताया मैंने इस प्रतियोगिता के लिए वॉकेब और कॉस्ट्यूम पर काम किया है। हर दिन प्रेक्टिस की। दिल से चाहती हूं कि जीतूं। इसलिए कॉस्ट्यूम के साथ भी प्रैक्टिस कर रही हूं। मैं जब दसवी में थी तब से मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मैंने एक चीज सीखी है कि जब भी डाउनफॉल आता है तो रुकना नहीं है बल्कि ज्यादा मेहनत करे। बार-बार और लगातार प्रैक्टिस से हम ही कामयाब होते हैं।