दिल्ली बुलाए गए मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, होने वाली है बड़ी बैठक

By Ashish Meena
मार्च 20, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। बताया गया कि गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में बैठक होगी। तीन दिन तक पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले बैठक बुलाई गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। मध्य प्रदेश सहित देशभर से 750 जिला अध्यक्ष दिल्ली स्थित मुख्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। जहां तीन दिन तक पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

Also Read – खातेगांव: आमला में भागवत कथा का भव्य आयोजन, 22 मार्च को पूर्णाहुति, कथा का लाइव प्रसारण भी चल रहा

28 मार्च और 3 अप्रैल को 250-250 जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पावरफुल बनेंगे। पार्टी आने वाले चुनाव में जिला अध्यक्षों के सुझाव पर प्रत्याशी तय करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली ने 16 साल बाद जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।