Prahlad Patel : मध्य प्रदेश के पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया (X) अकाउंट हैक हो गया। जालसाजों ने उनके अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर दिए। साथ ही बायो में भी कांग्रेस लिख दिया। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
आपत्तिजनक वीडियो हुए शेयर
हैकर्स ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के ‘एक्स’ अकाउंट से कई आपत्तिजनक कंटेंट शेयर किए। साथ ही BIO में “Minister of Panchayat Rural Development & Labour Govt. of Madhya Pradesh Lead Congress INCIndia” लिख दिया। आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद लोग चौंक गए और फौरन मंत्री तक जानकारी पहुंचाई गई।
प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक पर दी जानकारी
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया अकाउंट है कर इसकी जानकारी दी। प्रहलाद पटेल ने लिखा- “दोस्तों, मेरा X (ट्विटर)अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा- आप सभी से अनुरोध है कि मेरे ट्विटर (X) अकांउट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें। यह मेरी ओर से नहीं भेजा जा रहा है। साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है। असुविधा और परेशानी के लिए खेद है।”
अश्लील वीडियो शेयर होने के बाद आनन-फानन में इसकी शिकायत सायबर सेल में की गई। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले कमलनाथ समेत प्रदेश के कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट जालसाजों के निशाने पर आ चुके हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए Whatsapp चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029Vayv5a42UPB8hc1AJD0q