वैष्णोदेवी यात्रा करने गए इंदौर के कई लोग कटरा में फंसे, अंधेरे में डूबा पूरा शहर, भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात

By Ashish Meena
May 9, 2025

इंदौर। जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी होने के बाद कटरा में भी तनाव बढ़ गया है। शहर से माता वैष्णोदेवी यात्रा करने गए कई लोग कटरा में फंसे हुए है। शहर में ब्लैक आउट लागू हो चुका है और यात्रियों को होटलों में रुकने का संदेश दिया गया है।

पाकिस्तान की तरफ से गोले दागने के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। कटरा में तो गुरुवार को जम्मू एयर स्ट्रिप पर रॉकेट दागा गया था। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बल अधिक सक्रिय हुआ और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं को खाली करने के निर्देश दिए। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान और होटलों में रुकने के लिए कहा गया।

Also Read – चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी, बजाए गए सायरन, सेना प्रमुखों के साथ थोड़ी देर में बैठक करेंगे रक्षा मंत्री, LoC पर भारत ने 50 पाकिस्तानी ड्रोन गिराए

कटरा में किया गया ब्लैक आउट
बाणगंगा से दर्शन करने गए सुभेंद्रसिंह, अथर्वसिंह, अक्षतसिंह, तेजेंद्रसिंह, पृथ्वीराजसिंह, आदित्यसिंह, दिशा चौहान, वैशाली ठाकुर और साक्षीसिंह परिवार सहित कटरा में हैं। शुभेंद्र के मुताबिक कटरा में चारों तरफ अंधेरा है।

Jammu Airport: जम्मू में पाकिस्तानी रॉकेट हमले के बाद कटरा में फंसे इंदौर के यात्री

होटल में भी बिजली नहीं जला सकते हैं। चारों तरफ सेना के जवान हैं। बार-बार सायरन की आवाज आती है। बाजार तो शाम से ही बंद हो गए। होटलों में खाने के लिए काफी भीड़ लग रही है।

फ्लाइट-कारें बंद, ट्रेनें फुल
कटरा से आने वालों को काफी परेशानी हो रही है। फ्लाइट निरस्त कर दी गई है। ट्रेन तो फुल जा रही है। लोग आने वाले अधिक हैं। जम्मू और कटरा से चार पहिया वाहन भी नहीं मिल रहे हैं। खतरा देखते हुए पंजाब नहीं जा सकते हैं। दिल्ली जाने के लिए कार वाले तैयार नहीं हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena