उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उस वक्त का है, जब सौरभ की हत्या की गई थी। इस वीडियो में वह कमरा दिखाई दे रहा है, जिसमें सौरभ अपने बेड पर लेटा था और उसी वक्त साहिल और मुस्कान ने चाकू से उस पर वार कर दिया था।
वीडियो में कमरे में ही बना वह बाथरूम में दिखाई दे रहा है, जिसमें उसके शव के टुकड़े किए गए थे। वीडियो में बेड पर गोल्डन कलर का पॉली बैग, मुस्कान का पर्स पड़ा है। बिखरा हुआ सामान और कागजात हैं। बेड के ऊपर एक सूटकेस भी दिख रहा है। वारदास्थल से एक मिक्सर ग्राइंडर भी मिला है। हत्या करके मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में भर दिया और उसे सीमेंट से सील कर दिया।
Also Read – मध्यप्रदेश के नेता को पाकिस्तान से मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी, PM से मांगी Y+ सिक्योरिटी
अब तक कई वीडियो सामने आ चुके
बता दें कि सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए वीडियो पुलिस के हाथ लग रहे हैं, जिन्हें पब्लिक भी किया जा रहा है। पहले मुस्कान और साहिल के हिमाचल ट्रिप के वीडियो सामने आए। फिर उस नीले रंग के ड्रम को पुलिस वाले ले जाते दिखे, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े थे।
उसके बाद साहिल के कमरे के अंदर का वीडियो सामने आया। अब सौरभ का दोस्त पंकज के साथ बाइक पर घर आने का वीडियो सामने आया है। बेटी के साथ एक दुकान के अंदर सौरभ का वीडियो भी मिला है। सौरभ के घर के अंदर उस कमरे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सौरभ की हत्या की गई थी।
साहिल के कमरे के अंदर का वीडियो
बता दें की साहिल के कमरे के अंदर का नजारा देखकर पुलिस चौंक गई थी। उसके कमरे में दीवारों पर अजीबोगरीब तस्वीरें बनी थीं। एक तस्वीर शैतान की थी और दूसरी भगवान भोलेनाथ की थी। कमरा ऐसे लग रहा था, जैसे तंत्र-मंत्र करने वाले का कमरा हो। साहिल ने बाबा की तरह बाल बढ़ाए हुए हैं और वह सूखा नशा करने का आदी है।
शराब की लत भी उसे लगी हुई है। वह मुस्कान का स्कूल फ्रेंड है और दोनों पिछले 2 साल से रिश्ते में थे। साहिल हर रोज मुस्कान के घर आता था। दोनों मिलकर नशा करते थे। वारदात वाली रात भी सौरभ को बेहोश करने के बाद मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया था। दोनों ने मिलकर नशा किया और फिर सौरभ की हत्या कर दी।