मोदी सरकार ने लॉन्च किया राष्ट्रपर्व ऐप, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

By Ashish Meena
December 26, 2024

पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर रक्षा मंत्रालय ने ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट लाॅन्च किया है. इस App के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी.

अब घर बैठे आसानी से कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देख पाएंगे साथ ही आयोजन स्थल तक पहुंचने रूट मैप, बैठने की व्यवस्था टिकट सहित अन्य जानकारी एप में देख सकेंगे.

इस मौके पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप में झांकी के प्रस्तावों और कार्यक्रमों से जुड़ी ऐतिहासिक डेटा के प्रबंधन की भी व्यवस्था है.

Also Read – LPG के दाम से लेकर किसानों के लोन तक…1 जनवरी से देशभर में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर होगा असर

यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकियों को डिजाइन करने और अंतिम रूप देने में सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल की मेजबानी करेगा.

गणतंत्र दिवस समारोह में मिला था सुझाव
डिफेंस मिनिस्ट्री की रक्षा सचिव ने बुधवार को सुशासन दिवस पर एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च कर बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दर्शकों ने फीडबैक में सुझाव दिया था कि वे अपने साथ कार्यक्रम, परेड, झांकी आदि की जानकारी रखें. इन सभी को शामिल करके राष्ट्रपर्व वेबसाइट विकसित की गई है.

वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन रक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई परामर्श प्रक्रिया का परिणाम हैं. राज्यों ने झांकी के डिजाइन डेटा के प्रबंधन के लिए एक पोर्टल का सुझाव मिला था था.

ऐसे डाउनलोड करे ऐप
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘यह पहल खुलेपन, पारदर्शिता और नागरिक केंद्रित शासन की दिशा में एक कदम आगे है. यह सुशासन दिवस पर दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है’.

इस वेबसाइट को https://rashtraparv.mod.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है और मोबाइल ऐप को सरकारी ऐप स्टोर (एम-सेवा) से डाउनलोड किया जा सकता है.

देश-विदेश की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए जुड़िये हमारे Whatsapp चैनल से… 

सभी बड़ी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ने के लिए ज्वाइन करें…  https://whatsapp.com/channel/0029Vayv5a42UPB8hc1AJD0q

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena