
मध्यप्रदेश के 27 जिलों में फिर एक्टिव हुआ मानसून! मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट
By Ashish Meena
October 14, 2024
MP Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 15 अक्टूबर के बाद मानसून के विदा होने की संभावना है और इसके बाद प्रदेश में हल्की ठंड महसूस की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक आज बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं बिजली चमक सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना, सीहोर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, जबलपुर, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली चमक सकती है और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी संभावना है. वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी.
15 अक्टूबर के बाद महसूस होगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अरब सागर में हाई प्रेशर बन रहा है, जिसके चलते आज यानी 14 अक्टूबर को प्रदेश में बारिश की संभावना है.अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में भी उच्च दबाव के चलते चक्रवात बन रहे है जिसके चलते आज बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने की संभावना है, जिसका असर देश के अन्य राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि प्रदेश के 35 जिलों से बारिश विदा हो चुकी है. लेकिन मौसम विभाग को प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा. हालांकि हल्की नमी अभी भी आसपास बनी रहेगी. मानसून के विदा होते ही प्रदेश में ठंड भी दस्तक देने लगेगी.