MP Hindi News : मध्य प्रदेश में गैर हिंदुओं को गरबा पंडाल में शामिल नहीं होने की चेतावनी लगातार दी जा ही है। भाजपा नेता हों या फिर हिंदूवादी संगठन सभी ने इसे लेकर बयान दिए हैं। गरबा पंडाल के बाहर गैर हिंदुओं के प्रवेश नहीं की चेतावनी देते हुए बैनर लगा दिए गए हैं, इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला उज्जैन से समाने आया है। जहां, फिरोज नाम का युवक नाम बदलकर गरबा पंडाल में घुस गया। शक होने पर हिंदूवादी संगठन ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसकी जेब से कंडोम निकला, जिसे देखकर उसकी जमकर पिटाई लगा दी गई और फिर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मक्सी रोड ओवरब्रिज के नीचे स्थित डालडा फैक्ट्री ग्राउंड में गरबा रास का आयोजन चल रहा था। इस दौरान पंडाल में एक संदिग्ध युवक घुस गया। उसे यहां-वहां घूमते देख वहां मौजूद हिंदू जागरण मंच की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसने अपना अपना नाम राहुल बताया। लेकिन, युवक पर शक होने पर उससे आधार कार्ड मांगा गया तो वह घबरा गया और अपना नाम फिरोज बताने लगा बताया।
इससे हिंदू संगठन के लोग भड़क गए, उसकी जेब की तलाशी ली गई तो उसमें कई कंडोम मिले। जिससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में आरोपी युवक को सूचना पर पहुंची पंवासा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया युवक का नाम फिरोज शाह पिता नक्ती शाह है, वह 24 साल का है ब्यावरा का रहने वाला है। उस पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता युवक को पंडाल में मौजूद पुलिस के पास ले गए। पुलिस ने नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम फिरोज बताया। इतने में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही युवक को चांटे मारना शुरू कर दिए।
गरबा पंडालों में कोई गैर हिंदू किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें, इसके लिए हिंदू जागरण मंच के सदस्य निगरानी कर रहे हैं। मंच की संयोजिका नीलूरानी चौहान, सह संयोजक रितेश माहेश्वरी, राहुल सिसोदिया, कपिल कसेरा, गजेंद्र शर्मा, दिनेश मकवाना, दीपक राठौर, राम गेहलोत ( बिट्टू), रवि कहार, ऋतिक तिवारी समेत मंच की टीम प्रतिदिन शहर के गरबा पंडालों में पहुंचकर निगरानी कर रही है।
हिंदू जागरण मंच की संयोजिका नीलू रानी चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पहले ही हमने सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दे दी थी कि गरबा पंडालों में गैर हिंदू प्रवेश न करें। अगर, वे माता की आराधना करना चाहते हैं और गरबा देखना चाहते हैं तो पहले सनातन संस्कृति को अपनाएं, अपना नाम बदलवाएं और फिर गरबा पंडालों में आए। इस चेतावनी के बावजूद भी गैर हिंदू मानने को तैयार नहीं है। वे अपनी पहचान छिपाकर गरबा पांडालों में पहुंच रहे हैं।