MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक किशोर ने शराब के नशे में हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. बहला फुसलाकर 5 साल की बच्ची को एक खंडहर में ले गया. वहां उसने पिटाई करके बच्ची से रेप किया. उसके बाद दांतो से प्राइवेट पार्ट काट बच्ची के सिर को दीवार पर कई बार पटका. जब किशोर को लगा कि बच्ची की मौत हो गई है तो किशोर वहां से भाग गया. बच्ची को जब होश आया तो वो चीखने-चिल्लाने लगी.
उसका शोर सुन लोग एकत्रित हो गए. आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए बच्ची को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची का एक बड़ा ऑपरेशन किया गया है. इसके बाद बच्ची की जान को बड़ी मुश्किल से बचाया गया है. जिस तरह से आरोपी ने 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की थी, उससे उसके जननांग और मलद्वार बुरी तरह से छात्रिग्रस्त हो गए थे.
Also Read – मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, 27 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, एक मार्च से गेहूं खरीदी
डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन करते हुए बच्ची के पेट पर मल द्वार बनाया है, ताकि बच्ची को परेशानी न हो. बताया गया है कि 2 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस पूरे जटिल ऑपरेशन में डॉक्टरों के द्वारा बच्ची को करीब 28 टांके लगाए गए हैं. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बनी हुई है, बच्ची का मलद्वार ठीक होते ही पेट पर बने मल द्वार को हटा दिया जाएगा.
22 फरवरी की है घटना
पुलिस ने बताया- मामला दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर 22 फरवरी की दोपहर गांव में आरोपी किशोर ने शराब के नशे में पांच साल की मासूम बच्ची को सूने मकान में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ. बाद में जब मासूम बच्ची ने होश आया तो उसने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने उसे गाल में दांतों से काटा, नाखूनों से नोंचा. बाल पकड़ कर सिर कई बार दीवार में दे मारा, ताकि वह मर जाए और उसकी पहचान न हो सके.
किस कोर्ट में चलेगा केस?
हालांकि बाद में आरोपी को दिनारा थाना पुलिस ने गांव से ही पकड़ लिया. पहले बताया जा रहा था कि आरोपी नाबालिग है, लेकिन उसकी अंकसूची में उमर 17 साल 10 महीने की है. ऐसे में अब न्यायालय तय करेगा कि उसका केस किस अदालत में चलेगा.
Also Read – सेवा में कुछ कमी रह गई हो, तो माफ करना, इतना बड़ा आयोजन आसान नहीं था, महाकुंभ पर PM मोदी ने लिखा भावुक ब्लॉग
जान बची लेकिन हालत अब भी नाजुक
डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे ऑपरेशन कर बच्ची की जान तो बचा ली लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ऑपरेशन पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विनय माथुर, डॉ. चित्रांगद और स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने किया।
गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट और मलद्वार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे। उसकी कोलोस्टॉमी भी की गई। बच्ची की बड़ी आंत को काटकर पेट पर अलग मलद्वार बनाया गया।
जानकारी के मुताबिक, उसने दुष्कर्म के दौरान कई बार बच्ची का सिर दीवार पर पटका। इस बीच बच्ची के छोटे भाई और अन्य कुछ बच्चों ने आरोपी को देख लिया। वे चीखने लगे तो वह मासूम को छोड़कर भाग निकला।
इस बीच मां अपनी बेटी को तलाश रही थी, क्योंकि दो घंटे से ज्यादा समय से वह गायब थी। बच्ची का पिता झांसी से इलाज कराकर लौट रहा था। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम को पहले शिवपुरी में भर्ती कराया गया था, फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने फांसी देने की मांग की
5 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सोमवार को स्थानीय नागरिकों के साथ बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी को फांसी देने की मांग की।