MP Weather : देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं धुंध के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं जमकर बादल बरस रहे हैं। मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है और अगले 48 घंटे में भयंकर ठंड बढ़ने की संभावना है। इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, एमपी में फेंगल तूफान अपना असर दिखाएगा, जिससे हवाओं का रुख बदल जाएगा। चक्रवाती तूफान की वजह से छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में बर्फीली हवा चलेगी। साथ ही उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है।
Also Read – IMD Alert: चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर! मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
48 घंटे में बढ़ेगी ठंड
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी है। मौसम सिस्टम के चलते पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे उत्तरी हवाएं एमपी की ओर तेजी से आएंगी, जिससे पूरे राज्य में अगले 48 घंटों में दिन-रात में ठंड बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली कमी आ सकती है। भोपाल समेत 11 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है।
इन राज्यों में गिरा तापमान
शाजापुर से जुड़े गिरवर में सबसे कम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजगढ़ में 7 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.2 डिग्री, शिवपुरी के पिपरसमा में 7.7 डिग्री, हिल स्टेशन पचमढ़ी में 8.2 डिग्री, रायसेन-टीकमगढ़ में 9 डिग्री सेल्सियस पारा रहा। खंडवा-खजुराहो में 9.4 डिग्री, उमरिया-बैतूल में 9.5 डिग्री और गुना में तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
Also Read – MP News: मध्यप्रदेश के 500 गांवों के लिए आई बड़ी खबर, राज्य सरकार का एक्शन प्लान तैयार
वहीं, भोपाल में रविवार-सोमवार की रात में पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। जहां गुना, रतलाम, खरगोन, रीवा, धार, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, सागर, सीधी में टेम्परेचर 12 डिग्री से कम रहा तो वहीं इंदौर में 12 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और जबलपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।